नदी है तो सदी है जल है तो कल है मां नर्मदा को स्वच्छ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है : गृहस्थ संत केशव गिरी
सागर। ब्रह्मलीन गृहस्थ संत पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज की कृपा पात्र श्री राम दरबार मंदिर के महंत एवं मां नर्मदा के परम उपासक गृहस्थ संत केशव गिरी महाराज के द्वारा करीब 1 वर्ष से लगातार नदी एवं जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 1 वर्ष पूर्व मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा भी कर चुके हैं। इसी संदर्भ में रविवार को मकरोनिया राम दरबार मंदिर से गरीब 150 लोगों के द्वारा बस एवं निजी वाहन से में दक्षिण तट पर स्थित है दद्दा जी संत देव आश्रम मधू पालीवाल जी के द्वारा निर्मित आश्रम के खामघाट में पहुंचकर उपस्थित सभी भक्तों ने पूरे घाट की एवं मां नर्मदा के तट की सफाई की जिसमें प्लास्टिक का कचडा ,गाजर घास ,पॉलिथीन इत्यादि घाट से अलग की गई, जिला झांसी के अस्पताल में नव जात शिशुओ के साथ हुई हृदय विदारक दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतू शांति पाठ किया गया, घाट पर उपस्थित छोटे छोटे बच्चों को सनातन धर्म की शिक्षा दी एवं गायत्री मंत्र का सिखाया गया, उसके पश्चात आश्रम में सत्संग कर मां नर्मदा की महिमा का व्याख्यान किया और कहा कि नदी है तो सदी है जल है तो कल है मां नर्मदा को स्वच्छ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
केशव गिरी महाराज ने बताया कि, यात्रा सुबह 5 बजे राम दरबार मंदिर से निकली एवं पहुंचकर सफाई के बाद सभी उपस्थित भक्तों का भोजन प्रसाद की व्यवस्था मधु पालीवाल भारती पालीवाल के द्वारा कराई गई, उन्होंने कहा की कुछ समय पश्चात वृक्षारोपण एवं विशाल स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें करीब 1000 भक्तों के द्वारा मां नर्मदा के दक्षिण एवं उत्तर तट पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित होगे। इस अवसर पर आनंद सोलंकी, जेपी यादव, महिपाल सिंह शिक्षक पंकज विश्वकर्मा, अनिल गुप्ता, ओम पांडे,किरण शर्मा, विमला गौर, उमा यादव, श्रद्धा पटेल,मोहिनी गर्ग, मीना यादव, आशा ठाकुर सहित अनेक जन उपस्थित रहे।