सागर/ मुकेश हरयानी
सागर। केसरवानी वैश्य समाज द्वारा युवक युवती परिचय एवं विवाह सम्मेलन 11 एवं 12 मई को होना आयोजित किया जाएगा।सदर स्थित केसरी सदन में नव वर्ष मिलन समारोह एवं बंजारी माई पूजन एवं सुंदरकांड बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें,समाज के सभी स्वजातीय गण उपस्थित हुए।
केसरवानी वैश्य नगर सभा के अध्यक्ष प्रहलाद केसरवानी एवं महिला सभा की अध्यक्ष प्रीति केसरवानी तरुण सभा अध्यक्ष विकास की केसरबानी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक 11 एवं 12 मई दिन शनिवार एवं रविवार को लक्ष्मी नारायण वाटिका में परिचय सम्मेलन कराया जाएगा। परिचय सम्मेलन के तत्पश्चात यदि जोड़ा तैयार होते हैं तो उनका विवाह भी संपन्न कराया जाएगा । कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजकमल केसरवानी, प्रदेश महिला अध्यक्ष विनीता केसरवानी ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश केसरवानी, महामंत्री राम नारायण केसरवानी, राष्ट्रीय संरक्षक सुभाष चंद्र, दीपक केसरवानी, गन्नू भैया, मोहन केसरवानी ,अमित केसरवानी टिंकू भाई, रजत केसरवानी, मनीष केसरवानी, रितेश केसरवानी, अलका केसरवानी ,संजय केसरवानी, अरुण केसरवानी, उमंग केसरवानी ,प्रभात केसरवानी आदि एवं समाज के लोग उपस्थित रहे।
