सागर । जिला कोषालय सागर में 17 फरवरी को समग्र आईडी के वेरिफिकेशन हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 10 से 12 आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा ही शिविर को गंभीरता से लिया गया । वरिष्ठ कोषालय अधिकारी शशिकांत पौराणिक द्वारा समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से आग्रह किया गया कि समस्त आहरण संवितरण अधिकारी समग्र आई डी वेरिफिकेशन के कार्य को गंभीरता से लेते हुए 20 फरवरी 2025 तक आवश्यक रूप से पूर्ण करायें ।
शिविर का संचालन जिला कोषालय सागर में किया जा रहा है अतः समस्या आने पर सिस्टिम मैनेजर अनिल पाण्डेय को अवगत कराये इस हेतु जिला कोषालय सागर के समस्त् देयक प्रभारी समस्या के निराकरण हेतु शिविर में उपस्थित रहेगें ।