MPKISAN App किसान
शेयर करें

कृषि विकास विभाग से लाभ हेतु सभी किसान kishan.mp.gov.in पोर्टल पर पंजीयन करवायें

केसली /अमित धंधेरिया

केसली I विकासखंड केसली अंर्तगत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस.ए.डी.ओ चेतन मुजाल्दे ने बताया कि समस्त किसान भाईयों कृषि विकास विभाग द्वारा इस वर्ष से शासन द्वारा संचालित उक्त हितग्राही मूलक योजना के लाभ हेतु kishan.mp.gov.in पोर्टल पर पंजीयन करवाना अनिवार्य है उसके पश्चात ही कृषि विभाग की हितग्राही मूलक योजना से लाभान्वित हो सकते हैं जिसमें लगभग धान सोयाबीन उड़द आदि बीज प्राप्त हो सकता है पंजीयन की अंतिम तारीख 24 जून से 25 जून 2024 तक रहेगी ।
साथ ही सभी किसान भाई ध्यान दें कि खरीफ फसलों की बुआई लगभग 4 इंच बर्षा होने के पश्चात ही करें जिससे बोए हुए बीज का अंकुरण अच्छा हो एवं सभी फसलों की उपज में वृध्दि लायें।
साथ ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जो भी किसान भाई सीडड्रिल रोटावेटर मल्टीक्रोप उपकरण आदि की आवश्यकता है अगर तो वह अपने नजदीकी स्थित कियोस्क सेन्टर से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ।
कृषि उपकरण के लिए रजिस्ट्रेशन में किसान भाईयों को आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड खसरा बी 1 नकल बैंक पासबुक जाति प्रमाण आदि दस्तावेज के साथ अंतिम तारीख 26 जून 2024 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!