जिले में मिलावट के विरुद्ध खाद्य विभाग की कार्यवाहियां लगातार जारी है। जिंदा सेमरा स्थित जेठा भाई एंड सन्स फूड का निरीक्षण किया गया। मौके पर बेसन जीरा पापड़ एवं मिक्सचर नमकीन के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। धर्म श्री स्थित के के नमकीन के निरीक्षण के दौरान कमियो को देखकर सुधार सूचना नोटिस जारी किया गया। साथ ही नमकीन एवं सेव के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। खाद्य व्यवसाय में लगे हुए समस्त लोग अपने प्रतिष्ठानों के रजिस्ट्रेशन/ लाइसेंस नवीनीकरण समय अवधि में करवाये।
