बाल विवाह
शेयर करें

महिला बाल विकास एवं पुलिस के संयुक्त दल ने रूकवाया बाल विवाह
सागरI खुरई चाइल्ड हेल्प लाइन सागर से परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास खुरई को ग्राम मड़नी में बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होने पर महिला बाल विकास एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा ग्राम मड़नी जाकर नाबालिग लड़की के पिता से चर्चा की I लड़की के आयु संबंधी दस्तावेज जांच हेतु प्राप्त कर दस्तावेज का अवलोकन करने पर लड़की की जन्म दिनांक 01 जनवरी 2009  अर्थात 15 साल 03 माह की होना पाये जाने से संयुक्त दल द्वारा लड़की के पिता को बाल विवाह के दण्डात्मक प्रावधानो की जानकारी दी गई एवं लड़की की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही शादी करने की समझाइश देकर लड़की एवं उसके पिता के द्वारा बालिग होने पर ही शादी करने की सहमति प्रदान करने पर ग्रामवासियो के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया। उक्त कार्यवाही में विजय सिंह कोरी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, हरिओम आदर्श साख्यिकी अन्वेषक, सुनीता दुबे पर्यवेक्षक तथा पुलिस याना खिमलासा के बल की महत्वपूर्ण योगदान रहा।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!