खुरई/अरविन्द्र सेन
बीनाI खिमलासा में दशहरा मैदान तालाब के पास सेन समाज द्वारा 151 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन कराया गया I आठ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का 29 मार्च शुक्रवार को प्रायश्चित, दशस्नान, पंचाग पूजन, जलयात्रा के साथ आयोजन किया गया I

जिसकी पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आज 5 अप्रैल को है I कथा वाचन श्री अंकुश तिवारी ने किया I
