5 सितंबर को भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से खुरई के बायपास रोड स्थित नवीन कृषि मंडी के पास में तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा 6 सितम्बर से 8 सितंबर तक आयोजित की जा रही हैं ।
आयोजक नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि श्री बागेश्वर धाम सरकार के इस कथा आयोजन के हेतु 5 सितंबर को आयोजित एतिहासिक भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी। 6 सितम्बर से तीन दिवसीय कथा और 7 सितम्बर को दिव्य दरबार का आयोजन होगा।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलशयात्रा व तीन दिवसीय दिव्य कथा आयोजन में सभी भक्तजनों को सपरिवार आमंत्रित किया है।
