bb47b87e 9269 4d11 929b f31f0ddc87ed e1705400927172
शेयर करें

गायिका निखिता गांधी के बेहतरीन गीतों के नाम रही “खुरई महोत्सव-24“ की शाम

  • खुरई
    • मुकेश नामदेव

खुरई किला परिसर स्थित डोहेला में विराजमान भगवान बद्रीनाथ के अभिषेक व पूजा अर्चना के साथ विख्यात “खुरई महोत्सव-2024” का शुभारंभ सांसद राजबहादुर सिंह, युवा नेता अबिराज सिंह ने दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया। पहले दिन मुंबई से आई विख्यात प्लेबैक सिंगर निखिता गांधी ने राबता फिल्म के अपने बेहतरीन गाने ‘कुछ तो है तुझ से राबता’ के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आगाज किया।

भव्य, अलौकिक आतिशबाजी के साथ सांध्य बेला प्रसिद्ध गायिका निखिता गांधी एंड आर्केस्ट्रा की बेमिसाल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के नाम दर्ज हुई। उन्होंने क्रमशः ‘तू झूम झूम झूम’ जैसे चर्चित नग्मे गाते हुए एक से एक नायाब फिल्मी और गैर फिल्मी गीत सुनाए। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कभी उनके गीतों पर डांस किए, कभी सुर में सुर मिलाए और एक साथ हजारों मोबाइल फोनों की टार्च का उजाला कर अद्भुत दृश्य बनाया कर दिया।

a909cf9c 55d6 4d9b 9f53 078bbb665a08


सांसद राजबहादुर सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि यह खुरई महोत्सव का जिले भर के लोगों को इंतजार रहता है। महत्वपूर्ण कलाकारों को सुनने का अवसर मिलता है। हमारे खुरई विधानसभा क्षेत्र से जनता ने ऐतिहासिक बहुमत से जिताया इसके लिए धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि के रूप में युवा नेता अबिराज सिंह ने खुरई वासियों को मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2016 में पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस महोत्सव की शुरुआत की थी। आज मुंबई के श्रेष्ठ कलाकारों में इस महोत्सव में परफार्म करने की होड़ रहती है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह की परिकल्पना से खुरई किला मैदान की हरी घास के विस्तृत मुक्ताकाशी मंच पर होने वाला डोहेला महोत्सव अब “खुरई महोत्सव” के नाम से पूरे देश में ब्रांड बन गया है। मुंबई के एक से बढ़ कर एक फिल्मी सितारे और प्लेबैक सिंगर, प्रसिद्ध भजन गायक पिछले वर्षों में “खुरई महोत्सव” में अपने हुनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं।

कार्यक्रम का संचालन अजीत सिंह अजमानी ने किया। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह, युवा नेता अबिराज सिंह, खुरई के वरिष्ठ नेता,पार्षद सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सहित लगभग एक लाख लोग उपस्थित रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!