खुरई/ मालथौन पुलिस ने नेशनल हाईवे 44 की एमपी-यूपी की बॉर्डर पर स्थित अटा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 4 क्विंटल 67 किलो चांदी के आभूषण जप्त किए है I पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान बार्डर, नाकों पर चैकिंग हेतु निर्देश दिये गये थे। उनके निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक बीना, एसडीओपी खुरई के निर्देशन में अटा बार्डर अंतर्राज्यीय चैक पोस्ट नाका पर सघनता से चैकिंग के दौरान 11 अक्टूबर को कार क्रमांक यूपी 80 एफवाय 2042 इको स्पोर्टस कार को रोककर पुलिस द्वारा तलाशी ली गई। उक्त कार में दो व्यक्ति उमेश गोयल पिता स्व. ओमप्रकाश गोयल उम्र 45 साल निवासी 6/11 बारह भाई गली बेलनगंज जिला आगरा (उ.प्र.), एवं अमित अग्रवाल पिता निर्मल अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी गिरधर कॉलोनी बल्केश्वर थाना न्यू आगरा जिला आगरा (उ.प्र.) बैठे मिले। कार के अंदर से चांदी की पायल, ब्रेसलेट, चेन के आभूषण आदि मिलने पर कांटा से तौल कराने पर चांदी के आभूषण ( पायल, ब्रासलेट, चेन) का कुल वजन 467.666 किलोग्राम जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 3 करोड, 22 लाख, 22 हजार, 187 रूपये का है, पाया गया। उक्त चांदी एवं इको स्पोर्टस कार उमेश गोयल से मालथौन पुलिस द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई है। उक्त आभूषणों को दोनो व्यक्ति उमेश गोयल, अमित अग्रवाल आगरा (उ. प्र.) से हैदराबाद (तेलंगाना) एवं विजयवाड़ा (आन्ध्रप्रदेश) ले जा रहे थे।
उक्त चांदी एवं कार की जप्ती की कार्यवाही में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह दांगी, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, सउनि सरबर खांन, राजेश सिंह ठाकुर, प्रेमनारायण, देवनारायण, आरक्षक सचिन यादव, जयसिंह, रोहित, राजेश, विक्रम, एवं जितेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।
