केसली/अमित धंधेरिया
केसली I विकासखंड केसली में लगभग 59 ग्राम पंचायत जुड़ी हुई हैं एवं विकासखंड केसली में सबसे अधिक आदिवासी बाहुल्य ग्राम हैं विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रत्याशी बड़ी बड़ी बाते मंच से आगाज करते हैं एवं चुनाव होते ही जीतने के वाद न कोई केसली विकासखंड के आदिवासी सहित अन्य किसी भी वर्ग के किसानों का हाल चाल कोई नहीं पूछताI किसानों की हाल ही में व्याप्त यूरिया डीएपी खाद्य की परेशानी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है I पहले भाजपा के राजनेता कांग्रेस विधायक पर तंज कसकर बोलते रहते थे कि विधानसभा में विधायक कांग्रेस पार्टी का है पर अब तो सत्ता सरकार केन्द्र और राज्य दोनों में भाजपा की है तो यूरिया डीएपी खाद्य की किल्लत से किसान भाई क्यों परेशान हैं I विकासखंड केसली के किसानों ने बताया की मार्केट में यूरिया डीएपी खाद्य पर्याप्त मात्रा में है पर सरकारी रेट दर से काफी अधिक रूपयों में विक्रय किया जा रहा है एवं कुछ किसान भाईयों को रेट दर महंगे होने के बावजूद भी मार्केट से खरीद कर छिड़काव करना पड़ रहा है ।

किसान रमेश शुक्ला सहित अन्य किसान भाईयों ने बताया कि फसल खाद्य छिड़काव के लिए तैयार हो गई एवं जो किसान समय पर खाद्य छिड़काव नहीं करता है तो उसकी फसल की ग्रोंथिंग कम रहेगी मंडी में खाद्य के लिए एक सप्ताह से हम लोग चक्कर लगा रहे हैं पर यूरिया डीएपी खाद्य नहीं मिल रहा है जिससे किसानों ने प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव से किसानों ने खाद्य के लिए मांग की है साथ ही कहा कि अन्य विधानसभा की अन्य तहसीलों में यूरिया डीएपी पर्याप्त भंडारण है और लगातार किसानों मिल रहा है पर देवरी विधानसभा में नहीं मिल रहा है यदि आज किसान भाई परेशान हैं तो इस समस्या की जिम्मेदार आपकी सरकार है। सत्ता सरकार यह मत भूलना कि किसान देश का अन्नदाता है जिसकी प्रत्येक समस्या का समाधान समय अवधि समाधान करना सरकार की जिम्मेदारी ।
इनका कहना है कि –
यूरिया और डीएपी खाद्य अभी नहीं है खाद्य आते ही किसान भाईयों को वितरण किया जाएगा
शिवचरण कोल मंडी गोदाम प्रभारी
