सागर/बंडा। बंडा जनपद की ग्राम पंचायत सेमरा दांत के ग्राम पथरिया व्यास में मां जालपा देवी क्रिकेट क्लब द्वारा कॉस्को बॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ । समापन अवसर प्रमुख अतिथि के रूप में प्रगति मानव कल्याण परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज लोधी एवं विशिष्ट अदिति के रूप में पूर्व सरपंच नरेंद्र दुबे शामिल हुए । निमोन टीम ने ट्रांस जीत कर बॉलिंग करने का निर्णय लिया पहली पारी खेलते हुए पथरिया व्यास टीम ने 123 रन का लक्ष्य रखा तो वह निमोन टीम ने बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल कर ली । अतिथियों द्वारा विजेता टीम को विजेता कप और उपविजेता टीम को उपविजेता कप देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रगति मानव कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज लोधी ने कहा हम सभी को खेल भावना के साथ-साथ भाईचारा भी रखना होगा उन्होंने कहा खेल में एक टीम का जितना तो तय है कहां कमी रह गई दूसरी टीम को इस पर मंथन करना चाहिए खेल के बाद एक दूसरे के गले लगा कर भाईचारा बनाकर रखना भी हम सभी की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा इस तरह के टूर्नामेंट होते रहना चाहिए ताकि खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होता रहे । समापन अवसर पर प्रगति मानव कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष अखिलेश लोधी लोधी सी से राजा लोधी लोधी क्रांति सी से हाकम लोधी सरपंच लटकन अहिरवार ठेकेदार हेमंत दुबे राजेंद्र लोधी कमल लोधी अभिषेक दुबे चंदेश्वर सेन अजय तिवारी राजेंद्र लोधी परसोत्तम दुबे सुरेंद्र लोधी सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।