ज्योति शर्मा/सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र की मकरोनिया नगर पालिका अंतर्गत न्यू स्टेडियम, बटालियन मार्ग मकरोनिया में विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा आयोजित खेल महोत्सव- 2024 में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएं।
नई ऊर्जा से भरे विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक आयोजन में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बास्केटबॉल सेंट मेंरी स्कूल मकरोनिया, बैडमिंटन शासकीय महाविद्यालय बढ़तूमा,राइफल सूटिंग विधायक कार्यालय मकरोनिया,फुटबॉल बटालियन ग्राउंड मकरोनिया में एवं हॉकी खेल परिसर में आयोजित हुए।
7 दिसंबर, शनिवार को खेल महोत्सव में मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में समापन कार्यक्रम संपन्न होगा। विधायक लारिया ने समापन कार्यक्रम में विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं क्षेत्रीय नागरिकों से बड़ी संख्या में शामिल होने की विनम्र अपील की है।
