G 6 scaled
शेयर करें

सागर । दिल ,मन और जुनून से इलाज कर मानव सेवा करें डॉक्टर। उक्त विचार उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले की प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में सिविल अस्पताल में अत्याधुनिक डायलिसिस मशीन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, रानी कुशवाहा, मनोज तिवारी, श्रीराम भार्गव, कमलेश तिवारी, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉक्टर नीना गिडियन, सी एम एच ओ डॉ ममता तिमोरे, डॉक्टर सूर्यश शिघई सहित  अन्य जनप्रतिनिधि, निधि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद था।

1001042173

उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि समाज में डॉक्टरों को भगवान का रूप माना जाता है आप सभी इस को निरर्थ न जाने दें और मनो योग से पीड़ित व्यक्ति का इलाज करें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार डॉक्टर पैरामेडिकल की कमी को देखते हुए 30000 से अधिक पदों पर भर्ती का कार्य कर रही है जिससे मध्य प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पूरी होगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की पहली पोस्टिंग गढ़ाकोटा सिविल अस्पताल में ही की जाएगी जिससे कि यहां की कमी भी पूरी होगी उन्होंने कहा कि आज यहां डायलिसिस मशीन का लोकार्पण ऐसा पहली बार हुआ है जब लोकार्पण के पूर्व ही व्यक्ति का डायलिसिस हो रहा था यह देखकर बड़ी खुशी हुई उन्होंने डायलिसिस कर रहे व्यक्ति से चर्चा की।  उन्होंने सभी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ से कहा कि समय पर काम करें और मध्य प्रदेश को स्वास्थ्य में नंबर वन पर लाएं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी जिले का निरंतर निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी अस्पतालों का अवश्य निरीक्षण करें और कमी होने पर उसको तत्काल पूरा भी कराए। उन्होंने कहा कि आशा, एएनएम कार्यकर्ता गर्भवती माता का पंजीयन करें जिससे मातृ मृत्यु दर कम हो सके।

विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि यश कीर्ति पुण्य प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से अच्छा कोई विभाग नहीं है उन्होंने कहा कि इस विभाग में काम करने से मानव सेवा भी होती है उन्होंने कहा कि व्यक्ति की जान से बड़ी कोई कीमत नहीं होती इसलिए हमें सभी की जान बचाना चाहिए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएं प्रारंभ की है जिससे कि हमारे देशवासियों को अच्छे से अच्छा इलाज मिल सके।  इसके लिए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के माध्यम से आयुष्मान भारत में आयुष्मान भारत निरामयम योजना शुरू की है जिससे की पात्र व्यक्तियों का ₹500000 तक का इलाज चिकित्सालय में मुफ्त होता है। 

पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि मेरे पुत्र अभिषेक भार्गव एवं पुत्रवधू शिल्पी भार्गव के द्वारा वेदिका फाउंडेशन के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों के दिल में छेद होने एवं अन्य बीमारी होने का इलाज निशुल्क करने का कार्य किया जा रहा है इसके लिए हमने अपने खर्चे पर चार एंबुलेंस के माध्यम से बच्चों को परीक्षण करने के बाद इंदौर भेज कर उनका इलाज कराया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया जबकि आभार डॉक्टर ममता तिमोरे ने माना।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!