सागरI राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार महेश कुमार शर्मा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष एवं अजय सिंह जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में सोनल सिंह जादौन, व्यवहार न्यायाधीश/अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति गढ़ाकोटा के दिशा-निर्देशन में अम्बर श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी गढ़ाकोटा की अध्यक्षता में ग्राम झूड़ा, तहसील गढ़ाकोटा में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश अम्बर श्रीवास्तव ने मध्यस्थता योजना, नेशनल लोक अदालत, घरेलु हिंसा, किशोर न्याय अधिनियम से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने छोटे-छोटे प्रकरणों को पंचायत स्तर पर राजीनामा के माध्यम से निपटा लेने की सलाह दी। अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा जमील कुरैशी ने निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता योजना अंतर्गत निःशुल्क अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्रदान की। शिविर प्रभारी सचिन साहू ने विधिक संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यालय तहसील विधिक सेवा समिति में संपर्क स्थापित करने की सलाह दी। कार्यक्रम में राजाराम कोरी अधिवक्ता, ग्राम झूड़ा के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।