छात्र-छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट परेड प्रदर्शन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गई
गढ़ाकोटा/ श्रीराम साहू
26 जनवरी को गढ़ाकोटा नगर एवं ग्रामीण अंचल में बड़े हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया। बता दें कि नगर के सभी विद्यालय, शासकीय कार्यालय,बैंक व तहसील के सभी ग्राम पंचायत निकाय एवं अर्ध शासकीय विद्यालयों में आन बान शान से तिरंगा लहराया गया।श्रृंखला में नगर गढ़ाकोटा के गोपाल जी खेल परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम गढ़ाकोटा में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी सामूहिक गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।वहीं ध्वजारोहण दीपा दिनेश लहरिया अध्यक्ष नगर पालिका परिषद द्वारा किया गया।साथ ही मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन किया।
नगर के शासकीय,अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट परेड प्रदर्शन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गई।सभी की थीम भगवान राम लला सरकार के अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और राम चरित्र मानस प्रसंग पर आधारित था।विभिन्न विद्यालयों के दलों के बच्चो ने आकर्षक भेष भूसा साज सज्जा के साथ मनमोहक प्रस्तुति की।जहां उपस्थित गणमान्य जनों ने तालिया बजाकर उत्साह वर्धन किया।
उक्त कार्यक्रम में शामिल गढाकोटा तहसीलदार,नगर पालिका अधिकारी धनंजय गुमास्ता,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधी दिनेश लहरिया,उपाध्यक्ष हरी नारायण पटेल सहित विभिन्न वार्डो के सदस्य, नगर के गणमान्य नागरिक,युवा समाज सेवी संजू तिवारी,अमन लहरिया,नमन लहरिया, विद्यालय के शिक्षकगण सहभागी रहे। आयोजन के अंत में पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया।