सागर/ पुलिस प्रशासन ने केंद्रीय पुलिस बल के साथ आज नगर के विभिन्न मार्गो से फ्लैग मार्च निकालते हुए आचार संहिता का पालन करने एवं प्रशासन का सहयोग करने सहित शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कराने के उद्देश्य के साथ प्रशासन सक्रिय हो गया है। आचार संहिता लगने पर थाना प्रभारी एवं तहसीलदार ऋषि गौतम के नेतृत्व में पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ केन्द्रीय पुलिस बल से आए 50 बल ने फ्लैग मार्च निकाला और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इसके अलावा मतदान केंद्र ग्राम रोन, कुमरई में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
