8dac2ef6 7a68 4d43 bd16 28667b36af7c e1707714131657
शेयर करें

गढाकोटा / श्रीराम साहू

सागर जिले के गढाकोटा तहसील के ग्राम मुर्गा दरारिया के जंगलों से लगे एक खेत में कल तेंदुआ देखने से ग्रामीण दहशत में थे वहीं जानकारी देने पर वन विभाग की टीम भी पहुंची थी I ग्रामीण दामोदर पटेल ने बताया कि वह कल सुबह जंगल गया था जहां उसने देखा कि तेंदुआ गाय को खा रहा है घबराकर वह गांव वापस आ गया और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी वहीं वन विभाग के अधिकारी सूचना देने के बाद पहुंचे सर्चिंग टीम को तेंदूए का कोई पता नहीं चला और टीम खाली हाथ वापिस लौट आई I

786f4a08 59d1 4ba1 be41 0d140d0d2fec

जानकारी के लिए बता दे कि लंबे समय से इस क्षेत्र में तेंदुआ घूमने की सूचना वन विभाग की टीम को भी थी I जब फंदे में तेंदुए के फसे होने की जानकारी मिली तो एहतियात के तौर पर वन मंडल के अधिकारियों ने आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंचे तब तक जानकारी के अनुसार तेंदुए की मौत हो चुकी थी इसलिए वन विभाग ने तत्काल ही तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर के लिए रवाना कर दिया।हालाकि रेंजर अभिनव दिवाकर ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए तेंदुए की मौत की पुष्टि की है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!