स्वच्छता अभियान,लाभार्थियों से संपर्क,चौपाल चर्चा कर सामाजिक नेताओं से संपर्क किया
जनतंत्र सेतु न्यूज़। सागर
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष श्याम तिवारी ने गुरुवार को सागर विधानसभा में नगर मंडल के मोहन नगर वार्ड एवं गांधी चौक वार्ड पहुंचे जहां उन्होंने ‘गांव-बस्ती चलो अभियान’ के तहत धनेश्वर मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर एवं श्री राम चौक पर सफाई करते हुए आसपास के दुकानदारों व स्थानीय जनों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया इस दौरान मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखिया,कार्यक्रम प्रभारी जगन्नाथ गुरैया उपस्थित रहें तत्पश्चात विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मोहन नगर वार्ड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से दुकानों व घर जाकर संपर्क किया। बस्ती/वार्ड के निवासियों के साथ चौपाल पर चर्चा की और सामाजिक नेताओं से संपर्क किया। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन विक्रम सोनी याकृती जडिया,अंशुल परिहार,राजकुमार टोंटे,अंशुल हर्षे,पप्पू व्यास,नितिन सोनी, रिंकू नामदेव,गोपी पंथी,सहित स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।