सागर I स्कूल चले हम अभियान के तहत सी.एम. राइज शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक. (01) में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन मौजूद रहे। उन्होंने बेटियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि पहले के समय शिक्षा के संसाधन और माध्यम कम हुआ करते थे, लेकिन अब परिस्थितियां बिल्कुल बदल गईं हैं। सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है। इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सरकार संकल्पबद्ध हैं। यही कारण है कि जिले में सीएम स्कूलों का संचालन हो रहा है। ताकि निम्न वर्ग के कोई भी बेटा-बेटियां शिक्षा से वंचित न रहे। विधायक जैन ने कहा कि सी.एम. राइज स्कूल बन जाने के बाद यहां स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, खेल मैदान सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस स्कूल को निजी स्कूल से बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने बेटियों को प्रवेशोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे बढ़े और अपने परिवार का नाम रोशन करें।

निर्माणाधीन स्कूल बिल्डिंग का किया निरीक्षण
विधायक जैन ने कार्यक्रम के बाद निर्माणाधीन सी एम राइज स्कूल बिल्डिंग के कामों का जायजा लिया। उन्होंने बिल्डिंग निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को दिए। उन्होंने निर्देश दिए है कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, प्राचार्य विनय दुबे सहित वरिष्ठ शिक्षकगण उपस्थित रहे।
