रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिए गेहूँ पंजीयन की अवधि अब 6 मार्च निर्धारित की गई है। जिले में किसान पंजीयन के लिए सेवा सहकारी समितियों के 109 पंजीयन केन्द्र एवं एमपी ऑनलाईन/कॉमन सर्विस सेंटर के 567 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है। पंजीयन केन्द्रों से अब तक 23661 पंजीयन किये गये, जिसमें गेंहूँ-21014, चना-3826, मसूर- 4905 एवं सरसों-275 किसानों का पंजीयन हो चुका है।
गेंहूँ, चना, मसूर एवं सरसों विक्रय करने के लिए किसानों का पंजीयन स्वयं के मोबाइल, कम्प्यूटर, ग्राम पंचायतों के सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति पर निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा सायबर कैफे पर पंजीयन करवा सकते है। सिकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति के केन्द्रों पर किए जाएंगे।
