छतरपुर/विन्द्रावन विश्वकर्मा
छतरपुरI घुवारा/ मामला ग्राम बंधा चंदौली का है जहां अचानक गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग भीषण रूप ले लिया और पूरी गृहस्थी समेत अन्य अनाज पैसे बगैरह जल कर खाक हो गए।
घटना करीब 11 बजे की बताई जा रही है। खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से आसपास के लोगों में दहशत फ़ैल गई लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें I कुछ लोगों ने ने जब तक फायर ब्रिगेड को फोन लगाया तब तक सिलेंडर फट चुका था बंधा निवासी गोवर्धन आसाटी के मकान में उनकी पत्नी खाना पका रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई आग ने इतना विशाल रूप ले लिया कि मकान के चारों ओर आग फ़ैल गई और गैस सिलेंडर फट गया मकान की छत एवं घर की गृहस्ती का समान जलकर खाक हो गया फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा में इलाज चल रहा हैI