कर्रापुर के गोरा गांव में रविवार के दिन युवक को लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल किए जाने के मामले में चक्काजाम के बाद युवक के परिजनो ने हत्या में शामिल कुछ लोगों के नाम बताए जिस पर जांच मे जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया I उसमें अधिवक्ता हाकम सिंह ठाकुर का भी नाम शामिल हैं जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया I जिस पर आज जिला अधिवक्ता संघ सागर द्वारा सागर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया I ज्ञापन में ग्राम गोरा कर्रापुर में हुये हत्याकाण्ड में अधिवक्ता हाकम सिंह ठाकुर एवं उनके परिवारजनो को हत्या के झूठे प्रकरण में फसाने के संबंध में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया गया।
ज्ञापन सौपने मे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे ,एड. उपाध्यक्ष रामदास राज, एड. सचिव राजू सराफ, एड. कोषाध्यक्ष के.के. दुबे ,एड. पुस्तकालय अध्यक्ष गोपाल तिवारी, एड सह सचिव संदीप चौबे ,एड. महिला कार्यकारणी सदस्य किरणबाला पाठक ,एड. पुरूष कार्यकारिणी सदस्य संजय सेन ,एड. शशांक शुक्ला ,एड. वीरेन्द्र तिवारी, राम रावत, सत्येन्द्र सिंह ठाकुर, दीपक शर्मा, कृष्णप्रताप सिंह राजपूत, महेन्द्र राय, संजय सिंह ठाकुर, मनोज सेन, दीपक कुर्मी, पुष्पराज सिंह एवं समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
