सागर । जिले में गौचर भूमि की सुरक्षा और अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर हिंदू संगठन ने प्रशासन को चेतावनी दी है। संगठनों ने मुख्यमंत्री की घोषणा का हवाला देते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और छह प्रमुख मांगें रखीं।
मुख्य मांगो में संगठनों ने प्रशासन से जिले में मौजूद गौचर भूमि और शासकीय भूमि का स्पष्ट विवरण मांगा है। गौचर भूमि से संबंधित गौ संगठनों द्वारा दिए गए आवेदनों और ज्ञापनों पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी गई है।

अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए संगठन ने सभी वर्गों पर समान रूप से कार्रवाई की मांग की है।एवं अब तक प्रशासन द्वारा कितनी गौचर भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई है, इसकी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है।इसके साथ ही आम जनता को अतिक्रमण की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर की स्थापना और शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखने की मांग की गई।
हिंदू संगठनों एवं गौ सेवकों के द्वारा लगातार दिए जा रहे ज्ञापनों के बावजूद धीमी कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया यदि एक महीने के भीतर गौचर भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए,तो समस्त हिंदू एवं गौ संगठन द्वारा जिलेभर में चक्का जाम किया जाएगा। इसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा।