करोड़ों रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
शेयर करें

सागर/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर के गौरव दिवस के अवसर एवं जनकल्याण पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सागर में गौरझामर नगर परिषद, बंडा बरा नगर पंचायत, नरयावली नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा भी की।  
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार द्वारा सागर के विकास के लिए कायाकल्प के कई कार्य किए गए हैं जिसमें लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार, पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी शामिल है। इससे सागर का जलस्तर संतुलित बना रहेगा। मुख्यमंत्री डॉं यादव और उनकी पूरी टीम ने प्रदेश के विकास को एक नई दिशा प्रदान की। आज यहां 600 करोड़ से भी ज्यादा की विकास योजनाओं का पुर्नविकास और सौंदर्यीकरण कार्य पूरा हो रहा हैं, यह सब उनकी मेहनत का परिणाम हैं। इन सभी कार्यों के माध्यम से डॉ. मोहन यादव की सरकार ने अपने पहले ही वर्ष में मध्य प्रदेश के उज्जवल भविष्य की मजबूत नीव स्थापित कर ली है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले अपने आगामी कार्यकाल में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश और तेजी से विकास करेगा।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!