गौरव दिवस को यादगार बनाने के लिये किया जा रहा हरसंभव प्रयास
शेयर करें

ज्योति शर्मा/सागर  । सागर में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित गौरव दिवस का आयोजन होगा। गौरव दिवस को यादगार बनाने के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है। भव्य गंगा आरती का आयोजन आज शाम 5 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव इस गंगा आरती व दीपदान कार्यक्रम में शामिल होंगे। झील किनारे चकराघाट के परिसर को पुरानी परम्परागत पद्धिति अनुसार गाय के गोबर से लीप कर चूने से ढिग लगाई गई है। विट्ठल मंदिर घाट से गणेश घाट सहित झील के आसपास रंगाई पुताई व आकर्षक साजसज्जा की जा रही है। इस आयोजन में शहर का प्रत्येक नागरिक शामिल हो इस उद्देश्य के साथ यूनिवर्सिटी के रंगमंच कलाकार छात्र-छात्राओं द्वारा शहर के गली मुहल्लों में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर नागरिकों को इस आयोजन में शामिल होने और अपने सागर के गौरव डॉ हरीसिंह गौर व लाखा बंजारा के अमूल्य योगदान से परिचित कराया जा रहा है। शनिवार को चकराघाट पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया इस नाटक को देखने के लिये बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और तालियों की गड़गड़ाहट से झील का मनोहारी नजारा गूंज उठा। साथ ही शहर भर में अलग अलग नुककड़ नाटक की टीमों के माध्यम से नागरिकों को पीले चावल देकर संजय ड्राइव रोड पर मनाये जा रहे गौरव दिवस कार्यक्रम व चकराघाट के पास गंगा आरती के भव्य आयोजन में शामिल होने का न्योता भी दिया जा रहा है। नागरिक अपनी ऐतिहासिक झील के इस नवस्वरूप के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर इस गरिमामयी आयोजन को यादगार बनायें।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!