सागर। भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विधि-विधान से प्रत्येक घर मे पूजन हो और पीओपी से निर्मित गणेश प्रतिमा का कम से कम उपयोग हो,साथ ही प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण भी हो सके,इस उद्देश्य सहित विगत 12 वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता एवं मध्यप्रदेश शासन के अपर लोक अभियोजक/शासकीय अधिवक्ता दीपक पौराणिक भगवान गणेश जी प्रतिमाओ का निःशुल्क वितरण करते आ रहे है,तथा यह उनके आयोजन का 13 तेरहवां वर्ष है,
दीपक पौराणिक ने बताया कि वितरण के उपरांत कई बार इन प्रतिमाओं का घर में ही विसर्जन गंगा नर्मदा जल मिलाकर कुंड पात्र में किया जाता है,,तथा सभी से या अनुरोध भी किया जायेगा,भगवान गणेश जी की निर्मित हो रही प्रतिमाओं का वितरण गणेश चतुर्थी के पूर्व होगा,अभी प्रतिमाएं बनना प्रारंभ हो चुका है।