सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर जनपद पंचायत के ग्राम तालचिरी में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जहां जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प हर पात्र हितग्राही को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन जन का विकास कर रहे हैं। हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि एक समय था जब मूलभूत आवश्यकताओं जैसे सड़क, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य के लिए लोग तरस्ते थे लेकिन सरकार ने मूलभूत आवश्यकताओं को तो पूरा किया है। हमारी विधानसभा के प्रत्येक पात्र हितग्राही को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया है और जो लोग किसी कारणवश योजनाओं से नहीं जुड़ पायें उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा से जोड़कर लाभ पहुंचाया जायेगा।
इस अवसर पर धीरज सिंह, सरपंच प्रतिनिधि भानू यादव, सरपंच रोशन जाट, पूर्व सरपंच महेन्द्र लोधी ,जैसीनगर जनपद सीईओ सहित कृषि विभाग से डी.डी.ए. मालवीय सहित शासकीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होंने ग्रामीणों से जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुये पात्र हितग्राहियों के लिए योजनाओं में नाम जोड़े।