WhatsApp Image 2025 02 17 at 4.55.04 AM scaled
शेयर करें

सागर।  सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने ग्राम पंचायत कनेरा नीखर के ग्राम खैरा सलैया में सांसद निधि से बनने वाली सी.सी. रोड और नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया और मराठा क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मायके के स्वागत में एक अलग प्रकार की अनुभूति होती है जो मन को खुशी प्रदान करती है और इस पंचायत का विकास हो इसके लिए आगे इस गांव को गोद लेने का काम करेगी ताकि गांव को तेजी से विकसित किया जा सके। सांसद वानखेड़े ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए मैं भारत सरकार और राज्य सरकार के मंत्रियों से जब भी मुलाकात करती हूं, तो उनसे मैं कुछ ना कुछ अवश्य देने का निवेदन करती हूं ताकि हमारा लोकसभा क्षेत्र हर क्षेत्र में अग्रणी हो, इस गांव के साथ-साथ पूरे लोकसभा क्षेत्र का विकास हो, इसके लिए मेरे द्वारा कई प्रोजेक्ट बनाए हैं और केंद्रीय मंत्रियों को दिए हैं केन बेतवा लिंक परियोजना को भी सागर तक लाने की कोशिश की है जिससे हमारे किसानों को फायदा हो उनकी भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिले इस तरह की ऐसी विभिन्न योजनाएं लाने के प्रयास किए जा रहे हैं माननीय रेल मंत्री जी से सागर से नागपुर तक रेल लाइन डालने के लिए लगातार बात रखी जा रही है और शीघ्र उसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और रेल मंत्री ने नया ट्रैक बिछाने की भी स्वीकृति दी है ।कार्यक्रम के दौरान बच्चें बच्चियों ने बुंदेलखंड के प्राचीन लोकनाट्य बधाई की प्रस्तुति दी। जिसे देखकर सांसद वानखेड़े ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहां की बुंदेलखंड क्षेत्र में भी लोक कलाकारों की कमी नहीं है और यहां का यह बधाई नृत्य दुनिया भर में प्रसिद्द है। 

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने नरयावली में निर्माणाधीन सी.एम.राईज स्‍कूल एवं एच.पी.सी.एल डिपो का किया निरीक्षण:- सी.एम.राईज स्कूल निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इसमें अगर लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

       इस आशय के निर्देश सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने नरयावली में निर्माणाधीन सी.एम.राईज स्कूल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्माण कार्य की ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन किया और निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली उन्‍होनें कहा कि जो भी निर्माण सामग्री उपयोग में लाई जा रही है उसकी प्रॉपर टेस्टिंग कराई जाए और उसके पश्चात ही उसको उपयोग में लाया जाए। स्थल से उन्होंने लोहे गिट्टी आदि को लेकर उसकी सैंपलिंग करने के भी निर्देश दिए हैं साथ ही साथ भवन निर्माण में लाइट व्यवस्था और सीवर व्यवस्था का कार्य साथ-साथ करने के निर्देश दिए ताकि शीघ्रता से कार्य पूर्ण हो और बच्चों को इसका लाभ मिले।

सी.एम.राईज स्कूल स्कूल के निरीक्षण के पश्‍चात् सांसद डॉ. वानखेड़े ने नरयावली में स्थित एच.पी.सी.एल. भारत पैट्रोलियम के डिपो का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से डिपो में चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली उन्होंने दोनों डिपो की सुरक्षा अग्नि सामान, संयंत्रों की जानकारी और पेट्रोल डीजल भरने में आने वाली चालकों की समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए, पेट्रोल डीजल भरने आने वाले टैंकर चालकों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखें ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो इसी प्रकार डिपो क्षेत्र के अंदर जितना संभव हो सके पर्यावरण को बढ़ाया दिया जाए इस दौरान उन्‍होनें डिपो में एक आम और नीम का पेड़ भी लगया तथा डिपो द्वारा संचालित की जाने वाली गतिविधियों को प्रोजेक्टर पर देखा और कहां की इस काम में जहां कोई दिक्कत हो तो उन्हें अवगत कराया जाए इस दौरान डिपो में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा माननीय सांसद जी का स्वागत किया गया और आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर, विक्की विजय गौतम, जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह, आशालता सिलाकारी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता, शिवकुमार यादव, उमेश सिंह केवलारी, कैलाश चौरसिया, विजय झरिया, रमेश चौधरी, नंदू वाल्मीकि, लकी केसरवानी, हर्ष केशरवानी, अमित, गुलशन गंगवानी, सुनील शिंदे, हरिहर मिश्रा, नरेंद्र रावत, मुरारी यादव, शोभाराम साहू, विनोद चौकसे, सागर जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अक्षत चौकसे सहित कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!