बक्सवाहा विकासखंड में खुलेआम भ्रष्टाचारी का आलम, अधिकारियों का खुला संरक्षण
छतरपुर/विन्द्रावन विश्वकर्मा
छतरपुर। जिले की बकस्वाहा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घोघरा में रोजगार सहायक भारत सिंह लोधी की मनमानी के चलते हितग्राही धनीराम पिता टीकाराम यादव निवासी घोघरा वाले को दी जान से मारने की धमकी आलम यह है कि हितग्राही के नाम खेत तालाब निर्माण रोजगार सहायक के द्वारा स्वीकृत करवाया गया सरपंच सचिव को इस बात की भनक तक नहीं लगी और रोजगार सहायक ने हितग्राही धनीराम पिता टीकाराम यादव के नाम 220000 रुपए की राशि तो हितग्राही तथा मजदूरों के खाते में फर्जी मस्टर रोल भरकर डाल दी मगर 90000 हजार रुपए की राशि अपने चाहतों के नाम खातों में डाल दी और राशि को बंदर बांट कर लिया गया है जब इस बात का पता हितग्राही को चला तो हितग्राही ने लिखित आवेदन जिले के कलेक्टर को लिखित में सौंप दिया और कहा कि श्रीमान मेरा पैसा दिलाया जाए हितग्राही ने एक आवेदन देते हुए बताया है कि मेरे द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय से शिकायत की गई थी जिसका निराकरण आज दिनांक तक नहीं किया गया है ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा एवं सचिव के द्वारा भी बताया गया है कि इस मामले की हम लोगों को कोई भी जानकारी नहीं है यह काम मनरेगा मजदूरी करने वाले मजदूरों से संबंधित है तथा मजदूरों से निर्माण कार्य न करवा करके मशीनों से निर्माण करवाया गया है जिसकी मौके पर काम करती हुई मशीनों की फोटो इस बात की गवाह है रोजगार सहायक की मनमानी के चलते यह निर्माण कार्य मशीनों से करवाया गया है जिसकी शिकायत हितग्राही के द्वारा कलेक्टर से की गई है अब देखना यह होगा कि हितग्राही की शिकायत पर एवं समाचार पत्र में खबर प्रकाशन होने के बाद भी माननीय कलेक्टर महोदय जिला प्रशासन के मुखिया के मामले तथा भ्रष्टाचार करने वाले रोजगार सहायक के विरुद्ध क्या कार्यवाही करते हैं या फिर यह मामला सुर्खियों में बना रहेगा।