शासकीय भूमि का सीमांकन
शेयर करें

बंडा/ करण सिंह लोधी

बंडा I तहसील बंडा अंतर्गत ग्राम बरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शासकीय भूमि का सीमांकन किया गया I कलेक्टर आदेश दिनाक 24/01/2024  बरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए बरा पटवारी हल्का नंबर 61 के खसरा क्रमांक 476 एवम 481 में सरकारी अस्पताल  का निमार्ण कार्य किया जाना  है जिसमे गांव के निवासी अभी तक भूमि को कृषि उपयोग में लेकर जीवकोपार्जन कर रहे थेI सोमवार को राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन किया गया एवं कबजे को जल्द हटाया जाएगा I

IMG 20240528 WA0005

ताकि अतिशीघ्र अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके,  जानकारी के अनुसार  इस भूमि पर हॉस्पिटल में पदस्थ समस्त मेडिकल स्टाफ के लिए रहने एवं वाहन पार्किंग के लिए भी सुविधा की जानी है I मौके पर विशेष सहयोग राजस्व विभाग, पुलिस विभाग,ग्राम पंचायत व बरा ग्रामवासी उपस्थित रहेI


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!