सागरI खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर 15 खेलों यथा बास्केटवाल, व्हालीवाल, हॉकी, फुटवाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, मलखम्व, टेबल-टेनिस,योगा,ताईक्वांडो, कूडो, बैडमिंटन, कुष्ती, हेण्डबॉल, षतरंज एवं तथा विकास खण्ड मुख्यालय पर 02 खेलो में आज से 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज सायं 5 बजे खेल परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम खेल परिसर के सभी खिलाड़ियों को प्रेमनेती राय, के मार्गदर्शन में पलक केषरवानी एवं मानसी यादव द्वारा जुम्बा डांस कराया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती का पूजन किया गया एवं पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। तत्पष्चात सभी अतिथियों-कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, आयुक्त नगर पालिका निगम राजकुमार खत्री, समाजसेवी ऐड. वीनू राणा, का स्वागत पुष्पगुच्छ से जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सागर तथा सभी खेल प्रषिक्षक द्वारा किया गया।

तत्पष्चात जिला खेल अधिकारी द्वारा खेल और युवा कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण योजना समर कैंप की जानकारी सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों दी गई और बताया कि समर कैंप के माध्यम से 08वर्ष से 19वर्ष तक की आयु वर्ग के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना तथा खेलों से जोड़कर प्रतिभाषाली खिलाड़ियों को आगे लाना एवं उनको एक सही दिषा दिखाना है, जिससे कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर सके।
मुख्य अतिथि कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा अपने उद्बोधन से सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि इस बदलते मौसम के बावजूद आप सभी की उपस्थिति सराहनीय है, और जुम्बा डांस कार्यक्रम का आप सभी खिलाड़ियों ने आनंद लिया। खिलाड़ियों की उपस्थिति पर कलेक्टर बहुत प्रसन्न हुऐ, और उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। तथा कहा कि सभी खिलाड़ी 30 दिन के इस खेल प्रषिक्षण षिविर का पूरा लाभ ले। कार्यक्रम में सभी 15 खेलों के प्रषिक्षकों को प्रतिकात्मक रूप से खेल सामग्री का अतिथियों द्वारा वितरण किया गया।
अंत में सभी अतिथियों को जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
उक्त कार्यक्रम में आयुष्मान सेनी, अंकुर सिंह ठाकुर, नरेन्द्र सोनी,श्री मिलन्द देउस्कर, मेघा भोजक, विषाल तोमर,शैलेन्द्र यादव, जीषान कुरैषी, निधि सेन, रीमा ठाकुर,प्रेमनेती राय, मंगल सिंह यादव, संगीता सिंह, सीमा चक्रवर्ती, ष्यामलाल पाल,उमेषचंद मोर्य, नफीस खान, महेन्द्र सिंह राजपूत, चंदन मोरे,शअंजली सिंह, रंजीत बैन, मिथलेष यादव, रामबाबू विष्वकर्मा, हेमन्त प्रजापति, विवेक सेन, बद्री प्रसाद एवं ब्रजेन्द्र कोरी, अभिषेक एवं बड़ी संख्या में अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मंच संचालन साहिबा नासिर द्वारा किया गया।
