सागर I संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर 15 खेलों यथा बास्केटवाल, व्हालीवाल, हॉकी, फुटवाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, कुश्ती, हेण्डबॉल, योगासन, शतरंज, मलखम्व, ताईक्वांडो, कूडो, बैडमिंटन एवं टेबल-टेनिस तथा विकास खण्ड मुख्यालय पर 02 खेलो में दिनांक 14 मई 2024 से 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन आज खेल परिसर सागर के हाकी ट्रफ मैदान में किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सागर शैलेन्द्र जैन, संचालक ओलम्पिया स्पोर्ट्स सिद्धार्थ कुषवाहा तथा एड. वीनू राणा के विषिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ, इस अवसर पर विशेष रूप से जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा , नरेन्द्र सोनी, जिला कुडो संघ से डॉ.एजाज खान उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूवात विधायक द्वारा खेल परिसर में पौधा रोपण कर की, इसके बाद जुम्बा डांस का प्रदर्शन किया गया।
तदुपरांत अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर मार्ल्यपण कर दीप प्रज्जवलित कर आसन ग्रहण किया गया। तत्पश्चात जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सागर प्रदीप अबिद्रा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया, साथ ही सभी खेल प्रशिक्षकों द्वारा भी अतिथियों का स्वागत मार्ल्यपण कर किया गया, तत्पष्चात जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी से अतिथियों को अवगत कराया एवं 30दिवस तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में सागर मुख्यालय पर विभिन्न 15 खेलों में लगभग 1236 खिलाड़ियों ने तथा जिले के शेष 10 विकासखंडो में लगभग 847 खिलाड़ियों इस प्रकार लगभग 2083 खिलाड़ियों ने इस प्रषिक्षण षिविर में अपनी प्रतिभागिता दी एवं खेलों की बारीकियों को सीखा। इसके पश्चात ताईक्वांडो खेल का प्रदर्षन किया गया, फिर कूडो खेल का प्रदर्षन किया गया, इसके बाद योगा खेल का भी प्रदर्शन किया गया, जिससे अतिथि मत्रमुग्ध हो गये।
तदुपरांत कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि माननीय विधायक शैलेन्द्र जैन ने उद्बोधन में कहा कि गर्मी की छुट्टियों में खेल परिसर के प्रशिक्षको द्वारा विभिन्न खेल विधाओं में बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। और कहा कि तपष्या से ही पौधे का अंकुरण होता है, प्रतिभाओं को निखारने का काम खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक कर रहे है जो सराहनीय है। इससे हमारे बच्चों में खेलों के प्रति जागरूकता और उसके प्रति आकर्षण पैदा होता है। ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए, हमारे सागर की खेल प्रतिभाओं को अब हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करा रहे है। सागर का सिटी स्टेडियम और खेल परिसर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड पर बना हुआ है। यह हमारी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करेंगा एवं खेल परिसर के सभी प्रषिक्षकों एवं आयोजकों को शुभकामनाऐं एवं बधाई दी।
तदुपरांत प्रशिक्षण प्रदान करने वाले सभी प्रशिक्षको को किट से सम्मानित किया गया, तथा ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिक्षण षिविर में प्रतिभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान किये गये। तथा कूडो खेल प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ी सोहेल खान का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में समापन अवसर पर पधारे सभी अतिथियों को जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्हि भेंट किये गये।
कार्यक्रम का संचालन आकाषवाणी केन्द्र से साहिबा नासिर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी प्रशिक्षक/कर्मचारी प्रेमनेती राय, सीमा चक्रवर्ती, संगीता सिंह, मंगल सिंह यादव, श्यामलाल पाल, उमेश चंद मोर्य, नफीस खान, मिलन्द देउस्कर, विषाल तोमर, शैलेन्द्र यादव, आयुष्मान सैनी, नरेन्द्र सोनी, मेघा भोजक, जीषान कुरैषी, निधि सेन, रीमा ठाकुर, महेन्द्र सिंह राजपूत, चंदन मोरे, अंजली सिंह,रंजीत बैन, विवेक सेन, रामबाबू विश्वकर्मा, हेमन्त प्रजापति, बद्री प्रसाद सेन, ब्रजेन्द्र कोरी,अभिषेक आदि का विशेष सहयोग रहा।
