ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुरैना से और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व डॉ. वी.के. सिंह नई दिल्ली से इस उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम का आयोजन ग्वालियर के एयरपोर्ट पर किया गया।
इस अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 26 हवाई पट्टियां हैं, जिनमें से 22 राज्य शासन की तथा 4 निजी क्षेत्र की हैं। प्रयास है कि संभाग स्तर के बाद सभी जिलों में भी हवाई पट्टियां हों। दतिया और रीवा में हवाई अड्डा विकसित करने की दिशा में राज्य सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। इसके साथ ही उज्जैन में एयरपोर्ट विकसित किया जाएगा, इससे देश – विदेश से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।