चना टोरिया में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
शेयर करें

शिविर में 250 से अधिक मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

ज्योति शर्मा/सागर।  चना टोरिया स्थित नर्मदा इंडस्ट्रीज परिसर में शनिवार को श्रीरामानुज ग्रह दास महाराज छोटे सरकार अजब धाम की प्रेरणा से श्रीसद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट द्वारा विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अनुश्री शैलेन्द्र जैन विधायक सागर, प्रतिभा चौबे,शालिनी तिवारी,प्रीति शर्मा, सुनीता उपाध्याय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि आज के शिविर में पांच विधानसभा के लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया है। शिविर में आपस वेलफेयर सोसाइटी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अनुपम सिंह राजपूत का सराहनीय सहयोग रहा। डॉ. शुभम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में 270 मरीजों का नेत्र परीक्षण चित्रकूट से पधारे विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया गया । जिसमें 74 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया जिसमें से आज 36 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना किया गया। शेष को अगले महीने की 14 तारीख को चित्रकूट भेजा जाएगा तथा 145 मरीजों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच एवं 23 मरीजों के दांतों की जांच की गई और प्रत्येक महीने इसी तारीख को नर्मदा इंडस्ट्रीज परिसर में फिर शिविर का आयोजन होगा।

1000486471

शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!