सागरI सोमवार को ग्राम पंचायत भवन चनौआ बुजुर्ग गढ़ाकोटा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गयाI राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार महेश कुमार शर्मा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष एवं अजय सिंह जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में सोनल सिंह जादौन, व्यवहार न्यायाधीश/अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति गढ़ाकोटा के दिशा-निर्देशन में अम्बर श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गढ़ाकोटा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत भवन चनौआ बुजुर्ग गढ़ाकोटा में विधिक साक्षरता /जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में न्यायाधीश अम्बर श्रीवास्तव ने किशोर न्याय अधिनियम अंतर्गत बाल अपराध, साईबर अपराध, घरेलु हिंसा, हिन्दू विवाह अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट, लोक अदालत एवं अन्य कानूनी विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। शिविर प्रभारी सचिन साहू ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियम, निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता योजना अंतर्गत निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने तथा विधिक संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यालय तहसील विधिक सेवा समिति में संपर्क स्थापित करने की सलाह दी।
उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता बहराम खान, विनोद पटैल, टीकाराम कुर्मी, पुरूषोत्तम कुर्मी, ग्राम पंचायत चनौआ बुजुर्ग के सरपंच, सचिव, पूर्व सरपंच सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
