जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुआ सामग्री का वितरण
सागरI दमोह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कल शुक्रवार 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर आज गुरुवार की सुबह शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दलों को चाक-चौबंद वयवस्था और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। व्यवस्थायें इतनी बेहतर थीं कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे से मतदान दलों की रवानगी भी प्रारंभ हो गई थी। दोपहर 12 बजे के लगभग आसपास के मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का पहुंचना भी शुरू हो गया था और शाम होने तक सभी मतदान दल अपने मतदान केंद्र पहुँच चुके थे । कई मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का फूलमाला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया ।

मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन वितरित करने राजनैतिक दलों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोले गये । ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षित रखने एवं विधानसभावार बने स्ट्रांगरूम को खोले जाने के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, गगन बिसेन, सबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित थे ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशानुसार मतदान दलों को सामग्री का वितरण प्रातः 6 बजे से प्रारंभ हुआ था। सभी मतदान दल अधिकारी कर्मचारियों के दलों को परिसर में ही बनी पार्किंग व्यवस्था में उपलब्ध बसों के माध्यम से उनके मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया I
सागर जिले के तीन विधान सभा क्षेत्र जिनमें रहली, देवरी, बंडा मतदान दलों को शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से सामग्री का वितरण किया गया । कलेक्टर दीपक आर्य स्वयं सामग्री वितरण व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुये थे । उन्होंने सभी वितरण केंद्रों पर जाकर सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया । कलेक्टर दीपक आर्य के साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी इस दौरान उनके साथ थे । कलेक्टर सामग्री वितरण के दौरान मतदान कर्मियों से भी रूबरू हुये, उनका हौसला बढ़ाया और सफलतापूर्वक मतदान कराने शुभकामनाएं दी । मतदान कर्मियों ने सामग्री वितरण व्यवस्था की तारीफ करते हुये कलेक्टर से कहा कि उनमें उत्साह का संचार हुआ है और मनोबल भी बढ़ा है ।

शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में में मतदान दलों को सामग्री वितरण करने विधानसभा वार बड़े-बड़े पण्डाल लगाये गये। मतदान दलों को मतदान सामग्री बांटने प्रत्येक मतदान केंद्र के लिये आवश्यक व्यवस्था की गई थी, ताकि मतदान कर्मी आराम से बैठकर मतदान सामग्री प्राप्त कर सकें और इत्मीनान से उसका मिलान कर सकें। मतदान दलों को आवंटित मतदान केंद्र का विवरण, दल क्रमांक, मतदान केंद्र का नाम और मतदान केंद्र क्रमांक की जानकारी प्रदर्शित करते दो या तीन बड़े-बड़े फ्लेक्स भी वितरण केंद्रों पर लगाये गये थे। इनके अलावा मतदान कर्मियों की सहायता के लिये हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई थी । सामग्री वितरण स्थल पर चिकित्सा दल भी सभी आवश्यक दवाओं के साथ तैनात थे । मतदान दलों में नियुक्त कर्मचारियों और मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुँचाने में इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को भी बेहतर तरीके से प्लान किया गया था, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न आये और आवाजाही में किसी को भी परेशानी न हों । मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुँचाने रुट निर्धारित किये गये हैं और इतनी ही छोटी-बड़ी बसों की व्यवस्था भी की गई थी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के द्वारा मतदान सामग्री वितरण स्थल पर समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की निर्देश दिए गए थे, जिसका आज अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मतदान अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा भी की। चर्चा के दौरान सभी मतदान अधिकारी-कर्मचारी संतुष्ट नजर आए और उत्साहपूर्वक मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों द्वारा मतदान सामग्री प्राप्त कर मिलान किया गया।
