सागर। सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चितौरा में शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अल्प प्रवास के दौरान कुंजन सिंह लोधी के निवास का उद्घाटन किया और उसके बाद मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने करीब 1 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से बने इस स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम स्वास्थय और प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने इस सौगात के लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि चितौरा सहित आसपास के गांवों के लोगों को अब बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद डॉ. लता वानखेड़े, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, जिला ग्रामीण अध्यक्ष रानी कुशवाहा,मंडल अध्यक्ष, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
