छात्राओं ने चित्रकला में प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र को कैनवास पर उकेरा
पं रविशंकर शुक्ल कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में शुक्रवार को श्रीराम जी के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में उत्साहपूर्वक सहभागिता की । छात्राओं ने चित्रकला में प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र को कैनवास पर उकेरा। प्राचार्य डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि इसके अलावा आलेख, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। स्पर्धा में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ महेन्द्र प्रताप तिवारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं की सराहना की और स्थान प्राप्त छात्राओं को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
