कोबरा सांप
शेयर करें

कुशीनगरI यूपी के कुशीनगर जिले के एक गांव में घर के अंदर बने चूहों के बिल से अचानक से कोबरा के बच्चे निकलने लगे। देखते ही देखते सांप के बच्चों की संख्या बढ़ती चली गई। इन्हे पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया गया। गिनती में करीब 100 से ज्यादा सांप के बच्चे निकले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इन सांपों को पकड़कर गांव से दूर जंगल में छोड़ दिया गया।

मामला गांगरानी गांव का है। यहां रहने वाले फूलबदन निषाद का घर खेतों के बीच बना है। 11 जुलाई की रात वह सोने जा रहे थे। सांप देखकर घरवालों ने एक सपेरे को बुलाया। सपेरा जब सांप को पकड़ने आगे बढ़ा तो वह टूटे फर्श के बीच कहीं छिप गया। उसे निकालने के लिए फर्श तोड़ा गया। 

इसके बाद ग्रामीणों ने जैसे मिट्टी हटाई तो कोबरा सांप का एक जखीरा निकला, एक-एक करके सांप के बच्‍चे बाहर निकलते रहे। इसके बाद परिजन दहशत में आए।

जैसे ही सांप निकलने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो भीड़ इकट्ठा हो गईI


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!