देवरी/आशीष दुबे
देवरी कला| जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए पति पत्नी पर उस समय मुसीबत में आ गए ,जब अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया, भालू इतना गुस्से में था कि उसने एक बार वापस जाने के बाद फिर पलट कर हमला किया, पति ने साहस दिखाया और भालू से पत्नी की जान बचाई, इसके बाद पत्नी को लेकर जंगल से बाहर निकला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, हालांकि इस घटना में पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गई है, घटना सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के मुड़ेरी पिपरिया के जंगलों की है, यह इलाज के लिए देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे।
जहां हालात को देखते हुए सागर रैफर कर दिया गया है, घायल महिला के पति ने बताया कि सुबह-सुबह दोनों जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए थे वहीं पास में ही नर और मादा दो भालू थे जिसमें से मादा भालू ने महिला पर हमला किया है।
वाइल्डलाइफ से जुड़े जानकारों के मुताबिक यह सीजन इन के मेटिंग का होता है और इन्हें लगा होगा कि उनके बीच कोई दखलअंदाजी हो रही है जिसके चलते जिसके चलते उसे गुस्सा आया होगा और उसने हमला कर दिया इनको 108 एंबुलेंस की मदद से सागर इलाज के लिए भेजा गया है।
