सागर ।गर्भवती माताओं को प्रसव के दिन ही जननी सुरक्षा समेत अन्य कल्याणीकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कलेक्टर संदीप जी आर ने विगत दिवस महिलाओं के बैंक खातों, ई केवायसी, बैंक से आधार लिंक समेत अन्य जरूरी कागजी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में केसली में आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया जा रहा है। जिसमें 947 गर्भवती महिलाओं के बैंक खातों की जांच की गई एवं सुनिश्चित किया गया कि गर्भवती महिलाओं का फीड किया हुआ बैंक खाता एक्टिव हो। शेष बची हुई गर्भवती महिलाओं के बैंक खातों की जांच प्रकिया सर्वे के माध्यम से लगातार जारी है।