संवाद केंद्र
शेयर करें

अब 3 घंटे रोजाना जनता की समस्याएं सुनेगी सांसद डॉक्टर लता वानखेड़े

सागर।ज्योति शर्मा/ सागर-विदिशा लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए सागर सांसद डॉक्टर लता वानखेड़े द्वारा कचहरी स्थित जिला शिक्षा केंद्र परिसर में “सांसद संवाद केंद्र” का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लता वानखेड़े ने कहा सागर संसदीय क्षेत्र की विदिशा और सागर की जनता के लिए कोर्ट परिसर में यह संवाद केंद्र स्थापित किया गया है । जिससे लोगों को अपनी समस्याएं हल करने में आसानी होगी।

1000270359

पूर्व कैबिनेट मंत्री खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा अत्यंत हर्ष का विषय है कि जनता की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए यह संवाद केंद्र का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा जिस दफ्तर का स्टाफ बेहतर होता है । जनता से सतत संवाद करता है । इसका असर सीधा जनप्रतिनिधि पर पड़ता है । उन्होंने श्रीमती वानखेड़े के राजनीति में संघर्ष के हर पहलू पर प्रकाश डालते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को कसौटी पर परखता है और फिर उनकी मेहनत से सफलता की कहानी लिखी जाती है। आज श्रीमती वानखेड़े जिस मुकाम पर है उन्हें पार्टी ने उनके कार्यों को देखते हुए शिखर पर पहुंचाया है।

कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा राजनीति में संवाद पहली प्राथमिकता है। सतत संवाद से ही सारी समस्याओं का हल निकलता है। आज शुरू हुए इस संवाद केंद्र का शुभारंभ  एक मील का पत्थर साबित होगा । शहर के बीचो-बीच यह दफ्तर खोला गया है जिससे नागरिकों को सुविधा होगी। श्री राजपूत ने कहा शहर; जिला; संभाग और प्रदेश के विकास के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा मैं वादा करता हूं सांसद श्रीमती वानखेड़े के लिए मेरी जहां भी जरूरत होगी मैं हमेशा उनके साथ दूंगा। सबका साथ सबका विकास ही भाजपा का मूल मंत्र है।

विधायक प्रदीप लारिया ने कहा जनता की समस्याओं का निराकरण निराकरण करना ही जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है । इस कार्यालय के खुलने से जनता को काफी राहत होगी।  इसके अलावा विधायक शैलेंद्र ने कुछ पंक्तियां सुनते हुए लता जी के  पंच से पार्लियामेंट तक के सफर की तारीफ की। विधायक हरि सिंह सप्रे के अलावा अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।  संचालन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भगत सिंह ठाकुर ने किया और आभार पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर ने माना।

सांसद लता वानखेड़े के पीआरओ विपिन दुबे ने बताया सांसद श्रीमती वानखेड़े  जब भी मैं सागर में उपस्थिति रहेगी रोजाना दोपहर 12 से 3 इसी “सांसद संवाद केंद्र” में बैठकर जनता से संवाद करेंगी।

कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, महापौर संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर ,पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, कुलपति डॉ अनिल तिवारी, पार्षद शैलेश केशरवानी, विदिशा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन,पूर्व जनपद अध्यक्ष पृथ्वी सिंह, पूर्व विधायक पारुल साहू सहित सागर संसदीय क्षेत्र से आए भाजपा पदाधिकारी,पार्षद, सरपंच, कार्यकर्ता के अलावा शहर के समाजसेवी शामिल हुए ।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!