नलजल योजनाओं
शेयर करें

सागर I जनप्रतिनिधयों के साथ जनपद सीईओ नलजल योजनाओं का सत्यापन कर हेण्डओवर की कार्यवाही करें एवं कार्य के पश्चात् सड़कों का री-रेस्टोरशन गुणवत्ता के साथ किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में दिए। इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, समस्त एसडीएम, समस्त जनपद सीईओ, हेमंत कश्यप, गौरव सिंघई सहित अन्य जनप्रतिनिधि, इंजीनियर, अधिकारी मौजूद थे।
जिला जल स्वच्छता समिति एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में  कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश कहा कि जल जीवन मिशन का कोई भी कार्य बिना जनप्रतिनिधियों के सत्यापन के हैंडओवर न किया जाए। यदि ऐसा होता है तो इसके लिए संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ एवं इंजीनियर दोषी माने जाऐंगे तथा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी एवं नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के निर्देश पर सभी इंजीनियरों को निर्देश दिए कि कहीं भी गुणवत्ता से समझौता या अनुपयोगी कार्य किया जाता है तो संबंधित कार्य की रिकवरी संबंधित इंजीनियर से की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, सीईओ, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय सरपंच, सचिव के साथ कार्यों का सत्यापन करेंगे और संतुष्टि के उपरांत ही कार्य का हैंडओवर किया जाए। उन्होंने कहा कि हैण्डओवर के समय पानी में प्रेशर एवं सड़कों का री-रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ किया गया है या नहीं यह प्रमुख रूप से जांच लिया जाए।
जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में 9 योजनाओं के माध्यम से 1830 ग्रामों को चिन्हित किया गया है जिनमें नलजल योजना के माध्यम से पेयजल सप्लाई होगा। इन्हीं में से 478 ग्रामों में बल्क वाटर सप्लाई किया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि मढ़िया समूह जलप्रदाय योजना जिसमें 312 ग्राम, बक्सवाहा समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 244 ग्राम, गढ़ाकोटा समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 111 ग्राम, बीना-खुरई जल प्रदाय योजना जिसमें 302 ग्राम, मालथौन समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 205 ग्राम, शाहगढ़-बंडा जल प्रदाय योजना जिसमें 135 ग्राम, सानौधा-मढ़िया समूह जल प्रदाय योजना जिसमे 57 ग्राम, देवरी-केसली समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 387 ग्राम एवं सानौधा-बंडा समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 56 ग्राम शामिल हैं,  में जल प्रदाय किया जाना है। सभी योजनाओं के माध्यम से सभी ग्रामें में समय के साथ पेयजल प्रदाय किया जावे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!