ज्योति शर्मा/सागर ।कलेक्टर संदीप जी. आर. ने जनसुनवाई में आने वाले आमजनों के आवेदन निःशुक्ल टाईप करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आवेदन निःशुल्क कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट,जनसुनवाई स्थल पर ही टाइप किया जाए एवं जनसुनवाई में प्रस्तुत किया जाए।
इसी परिपेक्ष्य में जनसुनवाई स्थल पर कंप्यूटर ऑपरेटर जिलेवासियों की समस्याओं को टाइप कर उनको निःशुल्क प्रदान कर रहे हैं जिससे जनसुनवाई में आनेवाले आमजन कलेक्टर संदीप जी आर को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि निःशुल्क आवेदन टाईप होने से एक तरफ तो हमारा पैसा बच रहा है वहीं दूसरी ओर आवेदन जल्दी बन जाने से समय भी बच रहा है। जिले से आने वाले आमजनों ने कलेक्टर की इस पहल से लाभ लेते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
