रहली ब्लॉक से चयनित सभी जनसेवा मित्रों ने आशय जैन के मार्गदर्शन में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा में आयोजित “मेरी माटी ,मेरा देश“ और “वसुधा का संवर्धन, वीरों का अभिनंदन “ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की तथा विभिन्न प्रकार के औषधीय गुणों से युक्त वृक्ष लगाए। इस दौरान महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ पौधे लगाए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त अध्यापकों ने वृक्षारोपण एवं इससे जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला। कारगिल विजय दिवस पर मुख्य अतिथि शमिक शर्मा ने उद्बोधन दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए.के. सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। जिला संगठन डॉ. जी.एस. भारती ने जनसेवा मित्रों के कार्यों की सराहना की तथा कहा जन सेवा मित्र निरंतर ही शासकीय योजनाओं को जमीनी स्तर पर जन- जन तक पहुंचा रहे हैं।
