जन जन का हो कल्याण मुख्यमंत्री के अभियान का मुख्य उद्देश्य
शेयर करें

विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन, हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच रहा है शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

ज्योति शर्मा,सागर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार हर वर्ग के लिए जनहितैषी योजनाएं निकालकर उनका कल्याण कर रही है। हर वर्ग के लिए सरकार ने योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया है। हर जरूरतमंद व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंच रहीं हैं और लोग उनका लाभ उठा कर अपना जीवन स्तर सुधार रहे हैं। 

मुख्यमंत्री के जन कल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि हर जरूरत मंद तक सरकार पहुंचे और उन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ें जिसको लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम जलंधर में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत अपने संबोधन में कही। 

मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत को अलग पहचान दिलायी तो वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से तथा उसके विकास कार्यों से प्रदेश को ऊंचाईयों पर पहुंचाया उसी तरह सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों ने हमारी विधानसभा की अलग पहचान बना दी है।

 सुरखी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य पक्की सड़के विकास की कहानी बयां कर रही है। वहीं दूसरी ओर युवाओं के लिए स्टेडियम, व्यायाम शालाएं तथा क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे आयोजनों ने युवाओं को नई राह दी है। 

मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में यह विकास का पहिया अनवरत चलता रहेगा। आज लगभग हर गांव में नल जल योजना के माध्यम से घर घर पानी पहुंच रहा है। एक समय था कि लोग पानी के लिए कोसों दूर जाते थे लेकिन अब घर घर नल जल योजनाओं ने हमारी माताओं बहनों का जीवन स्तर सुधार दिया है। इसी तरह ऐसे कई विकास कार्य हैं जिन्होने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है। विकास कार्यों में महानगरों से कम नहीं है हमारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र। 

मंत्री राजपूत द्वारा जलंधर में जनकल्याण शिविर के अवसर पर करोड़ों के विकास कार्यों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया जिनमें मुख्य रूप से ज्वाला माई प्रांगण में सीसी रोड, स्टाप डेम, स्कूलों में बाऊंड्रीबॉल सहित क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों की लागत के कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही छात्र छात्राओं के लिए साईकिल वितरण कर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रवासियों के लिए 80 लाख की लागत से सीमेंट कंक्रीट मार्ग की घोषणा की। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक सहित शासकीय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!