जन सुनवाई में 96 आवेदनों पर हुई कार्यवाही
सागर/ राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर नवीन सिंह ठाकुर ने जिले के 96 आवेदकों के प्रकरणों में सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। आम लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए।
