सागरI मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 की “आदर्श आचार संहिता“ समाप्त होते ही मंगलवार से “जन सुनवाई“ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आज अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय एवं संयुक्त कलेक्टर गगन बिसेन ने आम लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए।
राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई हुई। जिले के 108 आवेदकों के प्रकरणों में सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई एवं जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया गया।
