सागरI कलेक्टर संदीप जी. आर. ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि जमीन एवं प्लाट खरीदते समय सभी दस्तावेजों की आवश्यक जांच कर लें उसके बाद ही आर्थिक लेनदेन करें। इस प्रकार वित्तीय धोखे से बचा जा सकता है। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सागर जिले में जमीन/प्लॉट के क्रय संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं जिन पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। सभी जिलेवासी प्लॉट/जमीन खरीदते समय मौके पर जाकर उसकी जांच करें एवं समस्त प्रकार के दस्तावेज देखकर ही रजिस्ट्री करें। अपने प्लॉट पर फेंसिंग भी लगाएं जिससे कि उसका कब्जा हो सके एवं किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति ना आए।
